Thursday, 5 September 2019

कफ और सर्दी जुकाम में


कफ और सर्दी जुकाम में


      ये मौसम सर्दी जुखाम का चल रहा है कुछ घरेलु नुसके आजमाकर इनसे राहत मिल सकती है सर्दी जुकाम, कफ आए दिन की समस्या है। आप ये घरेलू उपाय आजमाकर इनसे बचे रह सकते हैं। नाक बह रही हो तो काली मिर्च, अदरक, तुलसी को शहद में मिलाकर दिन में तीन बार लें। नाक बहना रुक जाएगा। गले में खराश या सूखा कफ होने पर अदरक के पेस्ट में गुड़ और घी मिलाकर खाएं। आराम मिलेगा। तुलसी के साथ शहद हर दो घंटे में खाएं। कफ से छुटकारा मिलेगा।





No comments:

Post a Comment

हमारे किसान भाई अब किराये से खेती लेकर या देकर अपनी कमाई को बढ़ा सके है किसान भाइयो के लिए खुशखबरी ये है की अब किसान भाई अपनी जमीन जिसम...