कैसे वजन घटाए ?
अगर आप अपना वजन घटाना चाहते है तो बहुत ही आसान उपाय आपको बता रहा हु जिसको आपको रोज सुबह सुबह करना है। आपको रोज सुबह सुबह खाली पेट गरम पानी के साथ शहद और निम्बू पानी पीना है अब आप बोलेंगे की ये तो सभी लोग जानते है बिलकुल सही कहा आपने लेकिन लोग ये नहीं जानते है की कौन सा शहद पीना है और यही लोग गलती कर बैठते है मैं आपको बताता हु जिसको पीने से बहुत जल्दी रिजल्ट मिलता है तो आपको कोई भी शहद नहीं पीना है आपको जो शहद लेना है वो है जामुन और हरड़ के पेड़ में जो मधुमखी छत्ता बनाती है उससे जो शहद बनता है वही शहद आपको खाली पेट पीना है ये शहद बहुत आसानी से बाज़ार में मिल जाता है

No comments:
Post a Comment